रामनवमी कथा भाग-3: मां दुर्गा ने क्यों किया महिषासुर का वध, जानें | Boldsky

2019-04-10 16

Rama Navami is one of the most important occasions for the Hindus, falling on the 9th day of the Shukla Paksha of the lunar month in the month of Chaitra month. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji narrating the interesting Ram Navami Katha. Find out here the Ram navami katha part 3 where he will narrate the interesting story of Maa Durga and Mahishasur. Watch the video to know more.

नवरात्रि मां दुर्गा के वो नौ दिन हैं जिसमें उन्होंने महिषासुर के साथ लड़ाई की थी और अंत में उसका वध किया था। मां दुर्गा को दुष्टों को नष्ट करने और अपने भक्तों को वरदान देने के लिए जान जाता है। मां दुर्गा ने दुष्ट महिषासुर का वध करके अपने भक्तों पर हो रहे अत्याचारों को समाप्त किया था। लेकिन हर कोई नहीं जानता है कि महिषासुर कौन था और मां दुर्गा ने किस तरह उसका वध किया था। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं वो कथा जिसके कारण से महिषासुर का वध हुआ। चलिए आज आचार्य अजय दिवेदी जी से सुनते हैं वी कथा जिसमे वो आपको बताएंगे की किन हालातों में मां दुर्गा ने किया था महिषासुर का वध ।

#Ramnavami #RamnavamiKatha #NavratraKatha #Mahishasur